एडीसी हितेश कुमार ने कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के निर्देशानुसार पलवल जिला में 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने की प्रक्रिया जा रही है। इसके लिए विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर विशेष शिविर लगाकर पुराने आधार कार्डों को अपडेट किया जा रहा है।
श्री हितेश कुमार ने कहा कि लघु सचिवालय पलवल, होडल व हथीन के सरल केन्द्रों में, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पलवल, होडल,हथीन,हसनपुर, पृथला, बडौली, जिला की सभी सीएससी व पीएचसी, नगर परिषद पलवल व होडल तथा नगर पालिका हथीन,जिले के सभी मंडी कार्यालयों में 18 फरवरी तक विशेष शिविर लगाकर 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट किया जा रहा है।
उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि वे अपने 10 साल पुराने आधार को शीघ्र अपडेट करवाएं। आधार को अपडेट करवाने से आमजन को अनेक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने आधार कार्ड के दस्तावेज अपलोड करने का शुल्क निर्धारित किया है, जिसके मुताबिक कम्प्यूटर ऑपरेटर को एक आधार कार्ड के दस्तावेज अपलोड करने पर 50 रुपये बतौर शुल्क भुगतान करना पड़ेगा। अधिक शुल्क वसूली की शिकायत मिलने पर ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: