उन्होंने कहा कि किसान अपनी खेत की मिट्टी, पानी की जांच करवाकर कम खाद का प्रयोग कर फसल की पैदावार बढाएं। किसान को चाहिए कि वह ऑर्गेनिक खेती की ओर अग्रसर हों। इस अवसर पर जिला बागवानी अधिकारी डा. अब्दुल रज्जाक, जिला बागवानी अधिकारी फरीदाबाद डा. रमेश, डा. सुरेंद्र सिंह सिहाग, गौरवकांत, किसान क्लब के चेयरमैन विजेंद्र सिंह दलाल सहित प्रगतिशील किसान मानकचंद व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
एडीसी हितेश कुमार ने कहा कि इस एकीकृत बागवानी केंद्र में लगाए गए एक्सपो-2023 में लेटेस्ट तकनीक की मशीने प्रदर्शित की गई हैं, जिनका प्रयोग कर निश्चित रूप से किसानों को लाभ पहुंचेगा। इसके अलावा नेचुरल तरीके से उगाई गई सब्जियों, फर्टीलाइजर, बीज, स्प्रे, हाई तकनीकी के एग्रीकल्चर मैथॉलोजी का प्रयोग करके भी किसान अपनी आय में बढोत्तरी कर सकते हैं।
एकीकृत बागवानी विकास केंद्र होडल के प्रोजेक्ट अधिकारी सतवीर शर्मा ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास केंद्र में अमरूद, बेर, नींबू, टमाटर, शिमला मिर्च आदि के बीज तैयार किए जाते हैं जो समय-समय पर किसानों को उगाने के लिए दिए जाते हैं।
दो दिवसीय बागवानी एक्सप्रो-2023 में बागवानी विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग, कृभको, डी.के. इंटरप्राइजेज, गौ सेवा धाम हॉस्पिटल होडल, हाइब्रिड, धानुका, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, सूक्ष्म सिंचाई द्वारा स्टॉल लगाकर किसानों को जागरूक किया और प्रदेश सरकार की अपने-अपने विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं से किसानों को अवगत करवाया। कार्यक्रम में 11 किसानों को बागवानी में उत्कृष्ट पैदावार करने पर अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार ने सम्मानित किया।
इस मौके पर जिला बागवानी अधिकारी डा. अब्दुल रज्जाक ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीसी हितेश कुमार सहित अन्य विशिष्टï अतिथियों को फूलमालाएं पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत अभिवादन व्यक्त किया।
Post A Comment:
0 comments: