फरीदाबाद, 17 फरवरी। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल मिशन स्कीम के तहत जिला में आगामी 24 फरवरी 2023 को गांव तिगांव की अनाज मंडी में प्रात: 9.30 बजे किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में विधानसभा तिगांव के विधायक राजेश नागर बतौर मुख्य अतिथि व उपायुक्त विक्रम सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे।
किसान मेले में कृषि विभाग सहित अन्य सहयोगी विभाग जैसे कृषि विज्ञान केंद्र, उद्यान विभाग, मछली पालन विभाग, सहायक कृषि अभियंता, फसल बीमा कंपनी, स्वयं सहायता समूह, एफपीओ अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टॉल लगाएंगे।
इन स्टॉलों के माध्यम से सभी विभागों में किसानों के हित में जो भी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, उन्हें प्रदर्शित कर जानकारी प्रदान की जाएगी, जिससे जिले के किसानों को कृषि संबंधी नवीनतम जानकारी मिल सके।
Post A Comment:
0 comments: