जिसको लेकर आज चंदावली मछगढ़ दयालपुर सोतई के लोगों,महिलाओं और बच्चों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ आईएमटी में विरोध प्रदर्शन किया।
चंदावली निवासी समाजसेवी जसवंत पवार ने बताया कि फरीदाबाद का प्रतिदिन 850 टन कूड़ा बधवाडी में फेंका जाता है लेकिन अब बधबाड़ी प्लांट बंद होने वाला है इस प्लांट को अब आईएमटी एरिया मैं बनाने की योजना है जिससे कि आईएमटी के चारों तरफ बदबू फैलने की आशंका है.
आईएमटी में बाहर से आई सैकड़ों कंपनियां है डंपिंग यार्ड बनने से कंपनियों के अंदर भय का माहौल है आईएमटी में इसको बनने से उद्योग कंपनियों को भारी नुकसान और उद्योग धंधे ठप होने की आशंका है
जिसके कारण आईएमटी एसोसिएशन और सभी कंपनियां इस डंपिंग यार्ड के विरोध में उतर गए हैं और सभी उद्योगपतियों ने कहा है कि इस डंपिंग यार्ड के आईएमटी में बनने से उद्योग धंधे बिल्कुल ठप हो जाएंगे जिसका असर पूरे फरीदाबाद के उद्योग धंधों पर पड़ेगा
गांव मछगढ़ से स्त्री शक्ति पहल की अध्यक्ष पूनम सिनसिनवार ने कहा कि डंपिंग यार्ड बनने से आसपास के स्कूल,कॉलेज, मकान और पर्यावरण पर बहुत बुरा असर पड़ेगा इसलिए सरकार को यह डंपिंग यार्ड आबादी से बहुत दूर बनाना चाहिए।
सिनसिनवार ने कहा कि अगर सरकार जल्द अपना फैसला वापस नहीं लेती है तो हम पूरी महिला शक्ति के साथ आंदोलन करेंगे इस मौके पर योगिता निरयाला,हेमलता अटाली, कीर्ति दयालपुर,कर्मवीर मछगढ़ ,सुरेंद्र तेवतिया सोतई , राजकुमार चंदावली, बृजेंद्र ठेकेदार,मदन गोपाल मौजूद रहे
Post A Comment:
0 comments: