फरीदाबाद,05 जनवरी। डीसी विक्रम सिंह ने जिला फरीदाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाही की समीक्षा करते हुए कहा कि अतिक्रमण शहर की पुरानी समस्या है और शहर के विभिन्न स्थानों जैसे की बाजार, फूटपाथ, ग्रीन बेल्ट, मुख्य सड़क किनारे पर अवैध कब्जा किया गया है। इस समस्या और लगातार मिल रही शिकायतों से निजात दिलाने के लिए सख्त होना जरूरी है।
डीसी विक्रम सिंह ने एक एक करके अवैध कब्जो पर की गई कार्रवाई की समीक्षा बैठक कर रहे थे। डीसी विक्रम सिंह ने आज वीरवार को सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अतिक्रमण की समीक्षा बैठक को सरकार द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि शहर में हो रहे सभी प्रकार के अवैध अतिक्रमण व अवैध निर्माण को रोकने एवं नियमानुसार आगामी कार्यवाही करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है।
समीक्षा बैठक में नगर योजना अधिकारी राजेन्द्र शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर, पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता गजेन्द्र सिंह सक्षाहित सभी नायब तहसीलदार व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन - डीसी विक्रम सिंह बैठक में अवैध कब्जो पर की गई कार्रवाई बारे में समीक्षा
Post A Comment:
0 comments: