पलवल, 19 जनवरी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 25 जनवरी को राष्टï्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम पलवल के लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला स्तर, खंड स्तर पर करवाई गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं अथवा श्रेष्ठï बीएलओज को प्रशंसा पत्र वितरित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आगामी 25 जनवरी 2023 को प्रात: 11 बजे जिला सचिवालय में आयोजित होने वाले राष्टï्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में संबंधित विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को उपस्थित रहने के आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: