फिल्म दादा लख्मी की सफलता के लिए भाई यशपाल शर्मा, उनकी पूरी टीम और हरियाणा के सभी कलाकारों को हम बधाई देते है।
पहली बार हरियाणवी भाषा में एक हॉरर फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, आज कुछ लोकेशन देखेंगे, कहानी बेद प्रकाश भारतीय ने लिखी है, पटकथा और सवांद जगजीत लोहट और सुधीर सिंह सुधीरा लिखेंगे, पटकथा और संवाद पूरा होने पर फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।
फिल्मांकन भिवानी, चरखीदादरी, करनाल और हिमाचल में होगा, आज भिवानी और चरखी दादरी की कुछ लोकेशन देखी , फिल्म में प्यार, प्रेम, रहस्य, रोमांच भरपूर रहेगा, फिल्म में पूरी टेक्नीकल यूनिट और मुख्य किरदार मुंबई से रहेगे, हरियाणा के कलाकारों को भी इसमें काम करने का अवसर मिलेगा।
फिल्म अभिनेता दयाल सिंह हमें जल को बचाना चाहिए, पौधे लगाना चाहिए तभी तो हमारा जीवन बचेगा, नशे से दूर रहना चाहिए और महिलाओं का सम्मान करना चाहिए, इस अवसर पर अभिनेता दयाल पहलवान, बेद प्रकाश भारतीय, जगजीत लोहट, सुनीता मलिक, पहलवान बिजेंद्र सिंह, गोपी ज्वाला, रिछा ग्रेवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे,
Post A Comment:
0 comments: