केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि आज का यह कार्यक्रम सभी जनप्रतिनिधियों से साक्षात्कार का एक बेहतर माध्यम बनकर उभरा है, जिसके द्वारा हम फरीदाबाद के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के पहिये को और भी अधिक तेजी के साथ आगे बढ़ा पाएंगे। इस देश में सांसद से लेकर ग्राम समिति के सदस्य आम लोगों द्वारा चुनाव के माद्यम से चुने जाते है।
लोग बहुत ही उम्मीदों के साथ हम सबको चुनकर भेजते है ताकि हम उनकी समस्याओं का समाधान करा सके। हम सबको उन उम्मीदों पर निष्पक्ष रूप से खरा उतरना है। जनप्रतिनिधियों से मिलकर हम सरकार की नीतियों के अनुकूल और प्रतिकूल प्रभावों का भी बेहतर अध्ययन कर पाते है। हम सभी इस शहर के चहुँमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है और यह प्रोग्राम इस दिशा में एक सकारात्मक पहल बना है।
उन्होंने कहाकि माननीय मुख़्यमंत्री मनोहर लाल ने चिरायु योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को दिया है। जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है उन्हें योजना में शामिल किया गया है। इस योजना के माध्यम से लाभार्थी परिवार 1 वर्ष में 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ ले सकता है। इसी प्रकार आज सर्वोदय अस्पताल द्वारा सर्वोदय सामाजिक सरोकार कार्ड की सुविधा को भी लॉन्च किया जिससे कोई जरूरतमंद बेहतर स्वास्थ्य सेवा से वंचित ना रह सके।
सर्वोदय हेल्थकेयर की मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सर्वोदय फाउंडेशन की फाउंडर श्रीमती अंशु गुप्ता ने "सभी सरपंचो से बेजुबान और बेसहारा जानवरों की दयनीय हालत पर ध्यान देने के साथ अपने क्षेत्र में कटीली तार फेंसिंग से होने वाले पशुओं के शारीरिक नुकसान के प्रति सभी को जागरूक किया। गौ - माता के संवर्धन एवं समाज में उसके उपयुक्त स्थान को वापस दिलाने की मुहिम में भी सभी ने अपना साथ देने की हामी भरी।
सर्वोदय हेल्थकेयर के चेयरमैन डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि " हॉस्पिटल के 31 वर्षों के सफर में यह ग्रामीण क्षेत्र ने हमारे ऊपर सभी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भरोसा जताया है और हम दिन रात इस भरोसे को और भी अधिक सुद्रढ़ करने की मंशा से काम करते रहें है। भविष्य में भी हम सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को यह विश्वास दिलाते हैं कि उनको बेहतर स्वास्थ्य किफायती दरों पर उपलब्ध करवाने में हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे, जिसको आगे बढ़ाने के लिए सर्वोदय सामाजिक सरोकार कार्ड की सुविधा को भी लॉन्च कर रहा है। जिससे कोई जरूरतमंद बेहतर स्वास्थ्य सेवा से वंचित ना रह सके।
कार्यक्रम में डॉ सुजॉय भट्टाचार्य, डॉ. सौरव गहलोत और 200 से अधिक जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
Post A Comment:
0 comments: