अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने आज शुक्रवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में आधार कार्ड को अपडेट करने की समीक्षा बैठक ली।
एडीसी अपराजिता ने कहा कि भारत सरकार ने 10 साल में एक बार आधार कार्ड को अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया है। जिस भी व्यक्ति का आधार कार्ड 10 साल में पहले बना है और बीच में एक बार भी अपडेट नहीं हुआ है तो उसे जल्द अपडेट करा लें।
उन्होंने कहा कि आधार कार्ड अपडेट करने की शुरुआत हम अपने अधीनस्थ विभागों से शुरू करें। सभी अधिकारी व कर्मचारी जल्द से जल्द अपना व अपने परिवार का आधार कार्ड अपडेट कराए और सभी विभाग इसकी लिस्ट बनाकर एडीसी कार्यालय में जमा कराए। आगामी दिनों में शहरवासियों के आधार कार्ड अपडेट करने के लिए कैंपो का आयोजन भी किया जाएगा।
बैठक में एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम अमित मान सहित अन्य कई अधिकारीगण मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: