पात्र परिवार इन शिविरों में जाकर जल्द से जल्द अपना आयुष्मान भारत चिरायु कार्ड बनवाएं और मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप स्कीम चिरायु हरियाणा का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की चिरायु हरियाणा योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए सहारा बन रही है। इस योजना का लाभ वे परिवार उठा सकते हैं, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए तक है।
इस योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति के स्वास्थ्य पर खर्च होने वाली 5 लाख रुपए तक की राशि का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। जिन परिवार के पास कोई गंभीर बीमारी के समय खुद का या खुद के परिवार का इलाज करने के लिए भी पैसे नहीं होते ऐसे सभी नागरिकों के लिए यह हरियाणा चिरायु योजना वरदान है।
जिला पलवल के इन गांवों में लगाए जा रहे विशेष कैंप
उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि जिला के गांव गुराकसर, टीकरी ब्राह्मïण, मंडकोला, उटावड, रूपडाका, मानपुर, आलीमेव, कोट, छांयसा, औरंगाबाद, बामनीखेडा, सराय, दीघोट, सौंद, बंचारी, भुलवाना, भिडूकी, खाम्बी, बडौली, पृथला, दूधौला, बघौला, धतीर, रसूलपुर, अलावलपुर, घोडी, चांदहट तथा सोलडा में चिरायु योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे है।
जिला के इन सूचीबद्ध अस्पतालों में आयुष्मान भारत चिरायु कार्ड के माध्यम से करवा सकते हैं निशुल्क इलाज
उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि चिरायु हरियाणा योजना के अंतर्गत 07 पैनलबद्ध सरकारी अस्पताल, जिनमें नागरिक अस्पताल, जिसमें नागरिक अस्पताल पलवल, सब डिविजनल अस्पताल होडल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुधोला, सीएचसी अलावलपुर, सीएचसी औरंगाबाद, सब डिविजनल अस्पताल हथीन, सीएचसी सौंध शामिल हैं, जिनमें योजना के लाभार्थी अपना ईलाज निशुल्क करवा सकते हैं।
इसके अलावा जिला पलवल के 11 पैनलबद्ध निजी अस्पताल, जिनमें श्री सत्य साई संजीवनी इंटरनेशनल सेंटर फॉर चाइल्ड हार्ट केयर एंड रिसर्च सेंटर, राहुल नर्सिंग होम, पलवल हॉस्पिटल, गुरू नानक हॉस्पिटल, कॉसमॉस हॉस्पिटल, गोल्डन हॉस्पिटल, गोयल नर्सिंग होम, श्री सांई हॉस्पिटल, प्रभा आई हॉस्पिटल, सचिन हॉस्पिटल, मनोज हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर शामिल हैं, जहां लाभार्थी चिरायु हरियाणा कार्ड से अपना सालाना पांच लाख रुपए तक का निशुल्क ईलाज करवा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आयुष्मान भारत चिरायु कार्ड के माध्यम से देश में किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में लाभार्थी अपना ईलाज मुफ्त करवा सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना के जिला पलवल के नोडल अधिकारी डा. भूपेंद्र ने बताया कि जिला के विभिन्न 28 गांवों में लगाए गए शिविरों के अंतर्गत चिरायु कार्ड बनवाने के लिए शनिवार सांय 05 बजे तक कुल 1458 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1244 को मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि चिरायु हरियाणा योजना की अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर-1800-180-2036 पर संपर्क किया जा सकता है।
Post A Comment:
0 comments: