गुरुग्राम - पुलिस अधीक्षक जयबीर सिंह राठी (ह.पु.से.) एस.टी.एफ. गुरूग्राम, ललित दलाल HPS उप पुलिस अधिक्षक गुरूग्राम के दिशा-निर्देशानुसार नशा तस्करो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए निरीक्षक अनिल छिल्लर, प्रभारी, एस.टी.एफ यूनिट गुरूग्राम के नेतृत्व मे STF टीम गुरुग्राम ने आरोपियान रामचन्द्र साह गोढ़ पुत्र सोहन साह गोढ़ वासी गाँव हरिहर पुर विरता जिला पर्सा नेपाल व गीता पत्नी स्व शंकर साह वासी गाँव हरिहर पुर विरता जिला पर्सा नेपाल को 7 किलो 750 ग्राम चरस सहित काबू किया।
इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि आरोपियान के खिलाफ अभियोग संख्या 13 दिनांक 17-01-2023 धारा 20(b)।। -61-85 NDPS Act थाना बास जिला हासी दर्ज रजिस्टर करके आगामी कार्यवाही हेतु थाना बास के हावले किया गया।
Post A Comment:
0 comments: