गुरुग्राम- पुलिस अधीक्षक जयबीर सिंह राठी (ह.पु.से.) एस.टी.एफ. गुरूग्राम, ललित दलाल HPS उप पुलिस अधिक्षक गुरूग्राम के दिशा-निर्देशानुसार वांछित ईनामी आरोपियो की गिरफ़्तारी मे प्रभावी कार्यवाही करते हुए निरीक्षक अनिल छिल्लर, प्रभारी, एस.टी.एफ यूनिट गुरूग्राम के नेतृत्व मे STF टीम गुरुग्राम ने बहुचर्चित हत्या कांड सुखबीर चेयरमैन उर्फ सुखी की हत्या में शामिल काफी दिनों से फ़रार चल रहे वांछित आरोपी दीपक पुत्र ब्रहम प्रकाश निवासी गाव बुआपुर थाना सेक्टर -65 गुरुग्राम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
आरोपी दीपक उक्त की गिरफ़्तारी के लिये ADGP Crime, Haryana द्वारा 10,000 /- रुपये का इनाम घोषित किया गया हैं । आरोपी दीपक द्वारा सुखवीर चैयरमेन की हत्या करने मे शामिल रहा हैं । योजना मुताबिक विक्रम उर्फ पपला गैंग के सदस्यों ने दिनाँक 01.09.2022 को सुखवीर उर्फ सुख्खी की रेमण्ड शोरूम गुरुग्राम मे गोली मारकर हत्या कर दि थी । यह उल्लेखनीय हैं की अभियोग मे अब तक 10 आरोपीगण को गिरफ्तार किया जा चुका हैं । आरोपी दीपक पहले भी गैंग लीडर विक्रम उर्फ पपला के साथ अन्य आपराधिक गतिविधियों मे शामिल रहा हैं ।
जिसके खिलाफ निम्नलिखित आपराधिक मामले दर्ज हैं :-
01. FIR No. 392 दिनाँक 28-08-15 U/S 323, 506, 34 ipc थाना बादशाहपुर गुरुग्राम
02. FIR No. 17/11 U/S 148, 149, 307, 452 IPC PS sec-56 गुरुग्राम
03. FIR No. 178/12 U/S 342, 380, 458 IPC थाना मानेसर गुरुग्राम
04. FIR No. 15/13 U/S 398,401 IPC & 25 आर्म्स अधिनियम PS बादशाहपुर गुरुग्राम
05. FIR No. 235/12 U/S 342,380 IPC & PS बादशाहपुर गुरुग्राम
06. FIR No. 305/15 U/S 302, 148, 149, 506, 452 IPC & 25 आर्म्स अधिनियम PS नांगल चौधरी
07. FIR No. 453/17 U/S 148, 149, 307, 506 IPC & 25 आर्म्स अधिनियम PS बादशाहपुर गुरुग्राम
08. FIR No. 477/17 U/S 302, 120b, 34 IPC & 25 आर्म्स अधिनियम PS बादशाहपुर गुरुग्राम
09. FIR No. 31/18 U/S 147, 148, 186, 323, 353 IPC PS भोंडसी गुरुग्राम
10. FIR No. 134/20 U/S 25 आर्म्स अधिनियम PS भोंडसी गुरुग्राम
Post A Comment:
0 comments: