Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मैंने टोल प्लाजा वालों से नहीं माँगी रंगदारी- राकेश तंवर

Rakesh-Tanwar-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 
पलवल। असंगठित कामगार और कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राकेश तंवर पर टोल प्लाजा से रंगदारी मांगने का आरोप लगाने वाले टोल प्रबंधक महेश ने दो दिन बाद ही थाने में शपथ पत्र देकर राकेश तंवर पर रंगदारी मांगने की बात से इंकार कर दिया है। शिकायतकर्ता टोल प्रबंधक महेश का कहना है कि कंपनी द्वारा उसे गलत तथ्य बता हस्ताक्षर करा राकेश तंवर के खिलाफ झूठी शिकायत दिलवा दी, जबकि न तो राकेश तंवर ने उनसे रंगदारी मांगी और न ही कोई मारपीट की। शिकायतकर्ता द्वारा इस तरह से शपथ देने के बाद पृथला गांंव के लोगों में टोल कंपनी के खिलाफ रोष उत्पन्न हो गया है। उधर पुलिस ने इस मामले में अब फिर से जांच शुरू कर दी है।

वहीं प्रदेशाध्यक्ष राकेश तंवर ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर टोल कंपनी तथा राजमार्ग प्राधिकारण अधिकारियों पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। राकेश तंवर का कहना है कि   गदपुरी में टोल पलाजा शुरू होने के दौरान उनके द्वारा भी टोल हटाओ संंघर्ष समिति के साथ मिलकर धरना दिया गया था। उस धरने के दौरान कई बार टोल कंपनी के अधिकारियों से आमना-सामना हुआ था। उसी का बदला लेने के लिए उनके ऊपर झूठा आरोप लगा यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। राकेश तंवर ने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से उनके खिलाफ रंगदारी मांगने जैसा मुकदमा दर्ज कर उनकी छवि को खराब करने का जो प्रयास किया गया है, उसके खिलाफ वे अदालत का सहारा लेंगे तथा मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि यह अजीत स्थिति है कि शिकायतकर्ता को मुकदमा दर्र्ज कराने के बारे में पता ही नहीं तथा वह खुद शपथ पत्र देकर गया है। उन्होंने कहा कि यदि कल तक मुकदमा रद नहीं हुआ तो बड़ा आंदोोलन किया जाएगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: