फरीदाबाद - दिनांक 02जनवरी 2022 प्रदेश की अग्रणी सामाजिक संस्था मिशन जागृति के द्वारा फरीदाबाद के नंगला गांव में एक सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन डॉ अनु शर्मा और डॉक्टर विवेक तिवारी के द्वारा किया गया इस अवसर पर विशेष रूप से लॉयन आरपी हंस और निवर्तमान पार्षद महिंद्र सरपंच उपस्थित रहे। मिशन जागृति के अध्यक्ष विवेक गौतम ने इस अवसर पर कहा कि जो समाज अपनी महिलाओं को शिक्षित व आत्मनिर्भर बनाता है वह हमेशा दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करता है।
इस अवसर पर महिला जिला संयोजक संतोष अरोड़ा एवं फरीदाबाद एनआईटी महिला अध्यक्ष गीता शर्मा ने आई हुई सभी महिलाओं का स्वागत किया एवं उनको आत्मनिर्भर कौशल विकास केंद्र के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी एवं उनको बताया कि किस तरीके से आप यहां से सिलाई शीखकर आत्मनिर्भर बन सकते हो । संतोष अरोड़ा ने बताया इस सेंटर पर 6 महीने का कोर्स होगा और कोर्स करने के उपरांत हमारी कोशिश रहेगी कि उन महिलाओं बेटियों को काम भी दिलवा कर आत्मनिर्भर बनाए। इस अवसर पर रूपम , रेनू शर्मा, मीना भट्ट, अनिता महेश्वरी उपस्थित रही.
Post A Comment:
0 comments: