देश के हर कोने मे जगह जगह ध्वजवन्दन होता है और कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। विश्व भर में फैले हुए भारतीय मूल के लोग तथा भारत के दूतावास भी गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनातें हैं। भारत के हर कोने कोने में मनाया जाता है , और देश के प्रति एक नई उमंग देखने को मिलती है।
मार्डन के0डी पब्लिक स्कूल नंगला इन्कलेव में पहुंच विधायक नीरज शर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस के साथ-2 बंसत पंचमी की बधाई दी भी और बताया कि हदू धर्म में बसंत पंचमी पूजा का विशेष महत्व है। पंचांग के अनुसार यह पर्व हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। बसंत पंचमी सरस्वती माता का जन्म दिन को रूप में मनाया जाता है। इस दिन घर में मां सरस्वती को भोग लगाने के लिए तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। बसंत पंचमी विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिन होता है। इस साल बसंत पंचमी की पूजा आज यानी 26 जनवरी को मनाई जा रही है। शास्त्र के अनुसार भगवान विष्णु और भगवान महेश के कहने पर ब्रह्मा जी ने मां सरस्वती को कल के दिन प्रकट किया था।
गणतंत्र दिवस के मौके पर विधायक नीरज शर्मा ने मार्डन के0डी पब्लिक स्कूल नंगला इन्कलेव, कुमांड सस्ंकृति मण्डल पर्वतीय कालोनी एंव Faridabad Chapter of NIRC of ICSI सैक्टर-16 द्धारा आयांजित वार्षिक कार्यक्रम में शिरकत की जंहा अध्यक्ष सीएस कपिल शर्मा, सचिव सीएस मानिका आंनद, उप प्रधान विक्रम ग्रोवर, कोषाध्क्ष रेनू काथूरिया, सदस्य कृति डुडेजा, हितेश गोयल, अनिल कुमार एंव अन्य गणमान्य सदस्यों द्धारा स्वागत किया गया। मार्डन के0डी पब्लिक स्कूल नंगला इन्कलेव में श्री त्रिलोक चंद तंवर, अतंर सिंह, सुरेश तेवातिया, गुड्डू भडाना, ब्रिजल लाल यादव, नंन्दराम पाहिल, रनबीर सरंपच आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: