Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

गुरुग्राम STF चीफ INSP अनिल छिल्लर को एक और बड़ी सफलता, पपला के साथी को दबोचा

Gurugram-STF-INSP-Anil-Chhillar
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़/ गुरुग्राम -  पुलिस अधीक्षक जयबीर सिंह राठी (ह.पु.से.) एस.टी.एफ. गुरूग्राम,  प्रदीप कुमार HPS उप पुलिस अधिक्षक गुरूग्राम के दिशा-निर्देशानुसार वांछित ईनामी आरोपियो की गिरफ़्तारी  मे प्रभावी कार्यवाही करते हुए निरीक्षक अनिल छिल्लर, प्रभारी, एस.टी.एफ यूनिट गुरूग्राम के नेतृत्व मे STF टीम गुरुग्राम  ने बहुचर्चित हत्या कांड सुखबीर चेयरमैन उर्फ सुखी की हत्या में शामिल काफी दिनों से फ़रार चल रहे वांछित आरोपी  आरोपी योगेश पुत्र धर्मबीर वासी गाँव मुझेडी पुलिस थाना सदर IMT फरीदाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी योगेश उक्त की गिरफ़्तारी के लिये ADGP Crime, Haryana द्वारा 10,000  /- रुपये का इनाम घोषित किया गया हैं । 

इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि आरोपी योगेश द्वारा सुखवीर चैयरमेन की हत्या करने के लिये विक्रम उर्फ पपला गैंग के सदस्यों को असला उपलब्ध कराने मे शामिल रहा हैं । योजना मुताबिक विक्रम उर्फ पपला गैंग के सदस्यों ने दिनाँक 01.09.2022 को सुखवीर उर्फ सुख्खी की रेमण्ड शोरूम गुरुग्राम मे गोली मारकर हत्या कर दि थी । यह उल्लेखनीय हैं की  अभियोग मे अब तक 09 आरोपीगण को गिरफ्तार किया जा चुका हैं । आरोपी योगेश पहले भी गैंग लीडर विक्रम उर्फ पपला के साथ अन्य आपराधिक गतिविधियों मे शामिल रहा हैं । 


जिसके खिलाफ निम्नलिखित  आपराधिक मामले दर्ज हैं :-


01. FIR No. 161 दिनाँक 23.03.2022 U/S 42A  Prisons Act PS शहर नारनौल 


02. FIR No. 176  वर्ष 2020 U/S 3/25  आर्म्स अधिनियम PS बानसुर जिला अलवर


03. FIR No. 394  दिनाँक 21.07.2020 U/S 42A  Prisons Act PS शहर नारनौल


04. FIR No. 94 वर्ष 2020 U/S 398,401 IPC & 25  आर्म्स अधिनियम PS नुह जिला मेवात


05. FIR No. 305  वर्ष 2015 U/S 148,149,302,452,506,120B IPC & 25  आर्म्स अधिनियम PS नांगल चौधरी


06. FIR No. 522  वर्ष 2014 U/S 302,201,120B,34 IPC & 25  आर्म्स अधिनियम PS शहर नारनौल


व दो अन्य मुकदमे लड़ाई झगड़े के अंकित हैं ।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: