फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा आपराधिक मामलों में अंकुश लगाने के लिए आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी मलिक और उनकी टीम ने स्मार्ट सिटी के तहत लगे हुए कैमरा की बैटरी व अन्य इक्विपमेंट चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सुनील (50) है। आरोपी फरीदाबाद के एनआईटी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना कोतवाली के चोरी के मामले में नीलम चौक से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी से फरीदाबाद के थाना खेड़ी पुल, ओल्ड फरीदाबाद, सेंट्रल, सेक्टर 58, सेक्टर 8 और कोतवाली के चोरी के 1-1 मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान 16 बैटरी,3 सीपीयू,4 नेटवर्क स्विच तथा वारदात में प्रयोग स्कूटी बरामद की गई है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा व जुआ खेलने का आदी है। आरोपी अपने शौक-मौज की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
Post A Comment:
0 comments: