Faridabad- आज जिला एवं सत्र न्यायालय फरीदाबाद मे लोहडी का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमे बार के प्रधान राजेश बैसला व महासचिव ओमदत्त शर्मा जी ने डिस्ट्रिक्ट जज यशवीर सिंह राठौर को कोर्ट की प्रमुख समस्यायो से अवगत कराया, जिसमे जज साहब ने जल्द से जल्द समस्यायो का निदान कराने का आश्वासन दिया, इस मौके पर मुख्य रूप से सभी वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद थे।
अधिवक्ता साथी सतेंदर रावत, गौरव चपराना, अजय भड़ाना, हेमराज कपासिया, धर्मेंदर फागना, भरत गर्ग, प्रवीण अधाना, संजीव अत्रि, सर्वजीत सरधाना, दीपक दायमा, तरुण गुप्ता, विश्वास चपराना, नीलआर्या बैसला, कुणाल, सुशांत मावी, मनीष नागर, रचित गोयल, हरेंदर तंवर, कुलदीप चंदीला, बीनू पवार व आकांशा चंदेल आदि ने श्री राजेश बैसला प्रधान जी व समस्त बार की टीम का धन्यवाद किया।
Post A Comment:
0 comments: