Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा में समान विकास कर रही BJP-JJP गठबंधन सरकार : अजय भड़ाना

Ajay-Bhadana-JJP-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 
फरीदाबाद। ‘खूनी फाटक’ के नाम से विख्यात लक्कडपुर शिवदुर्गा विहार रेलवे क्रासिंग पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का शिलान्यास होने पर आज जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय भड़ाना ने लड्डू बांटकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताया। अजय भड़ाना ने बताया कि इस रेलवे फाटक पर अक्सर हादसे होते रहते है, जिसमें अब तक हजारों लोग अपनी जान गवां चुके है। उपरोक्त रेलवे क्रासिंग पर फुटओवर ब्रिज बनाने के मांग को लेकर उन्होंने हस्ताक्षर अभियान चलाकर दस हजार से ज्यादा लोगों के हस्ताक्षर युक्त पत्र तत्कालीन हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला के माध्यम से तत्कालीन रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु को दिया था, जिसके बाद यहां फुटओवर ब्रिज पास हुआ था लेकिन उस पर काम शुरू नहीं हुआ, जिसको लेकर उन्होंने कई बार रेलवे विभाग के डीआरएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की, मांगपत्र दिए थे , लेकिन सिवाए आश्वासन के कुछ नहीं हुआ। पिछले वर्ष जब उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उनके लक्कडपुर स्थित निवास पर पहुंचे थे तो उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इस मांग को उनके समक्ष रखा और उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही इस फुटओवर ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा और इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में कई परियोजनाओं का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया, जिसमें लक्कडपुर का रेलवे फुट ओवर ब्रिज भी शामिल है। श्री भड़ाना इस फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के शुरू होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का भी आभार जताया है।

 भड़ाना ने कहा कि भाजपा-जजपा नेतृत्व वाली सरकार हरियाणा में समान रूप से विकास कार्य कर रही है, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी चुनावों के दौरान जनता से जो विकास के वायदे किए थे, उन्हें पूरा कर रहे है और इसके अलावा फरीदाबाद में भी उन्होंने अनेकों ऐसे विकास कार्य सम्पन्न करवाए है, जो किसी न किसी अड़चन के रूके हुए थे। अजय भड़ाना ने क्षेत्र के लोगों की ओर उपमुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस फुट ओवर ब्रिज के बनने से रेलवे क्रासिंग पर दुर्घटनाएं कम होगी और लोगों को रेलवे लाईन पार करने में सुविधा होगी। इस मौके पर उनके साथ उदयवीर पहलवान, पप्पू सिंह, रविन्द्र चौहान, विक्की भडाना, अजीत कुमार, अभिजीत, नीरज, चंद्रपाल, सतीश मिश्रा, धीरज, नवीन शर्मा, सन्नी प्रधान, परविन्द्र, रामविलास, मनोज सिंह, अब्दुल, बबलू, श्याम सिंह, जीवन, आकाश तिवारी, चन्द्रमोहन सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद थो।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: