मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज सात विधेयक पास हुए। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी के विषय पर विपक्ष ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया है, आने वाले 15 दिन में पोर्टल की कमी को दूर कर लिया जाएगा।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम पर लाये गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर सदन में मुख्यमंत्री द्वारा विस्तार से उत्तर देने के बावजूद भी मुख्य विपक्षी दल का वॉक आउट पर पूछे जाने पर मनोहर लाल ने कहा कि उनकी एक-एक गलतफहमी को दूर किया गया। फिर भी अगर कोई अच्छा सुझाव आता है तो वे शामिल करेंगे। आरंभ में पोर्टल बनाया गया है और यदि कुछ त्रुटियां हुई हैं तो उन्हें दूर किया जा रहा है। विपक्ष को तो इस बात की चिंता है, जो सफेद कुर्ताधारी उनके लिए कमाई करते थे, अब वे बेरोजगार हो गए हैं। जबकि हमने निगम के माध्यम से पारदर्शी व सुविधाजनक तरीके से घर के निकट ही रोजगार देने का काम किया है, वही विपक्ष को रास नहीं आ रहा है।
जो विपक्षी हमारी सरकार की पोर्टल नीति पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें मैं बता दूँ कि पोर्टल के माध्यम से हम राज्य में भ्रष्टाचार का खाना बंद कर रहे हैं।विपक्ष को सिर्फ ये तकलीफ हो रही है कि सरकार के पोर्टल्स की वजह से पूर्व की सरकारों में चली आ रही दलाली की दुकानें अब बंद हो गई हैं pic.twitter.com/EV7UB8d3v2— Manohar Lal (@mlkhattar) December 27, 2022
Post A Comment:
0 comments: