फरीदाबाद, 30 दिसम्बर। हरियाणा के परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरिद्वार से पानीपत आ रही हरियाणा रोडवेज की बस के चालक और परिचालक ने बचाई भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने मौके पर पुलिस और एंबुलेंस को बुलाकर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचाया है।
इस मामले पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी समय-समय पर लोगों की मुसीबत के समय मदद करते हैं। साथ ही कई बार बस में कीमती सामान रह जाने पर भी ईमानदारी का परिचय देकर उन्हें उनके मालिक तक पहुंचाते है। उन्होंने फिर एक अच्छा कार्य इंसान की जान बचा कर किया है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि ऐसे सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
बता दें कि जब भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की गाड़ी एक्सीडेंट हुई, उसी समय पीछे से हरियाणा रोडवेज की हरिद्वार से पानीपत आ रही थी। बस के चालक सुशील सिंह और परिचालक परमजीत ने इस घटना को देखते ही बस रोक ली और कार में सवार भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को बाहर निकालने में मदद की।
हरियाणा परिवहन के वाहन चालक श्रीं सुशील कुमार परिचालक श्री परमजीत जी ने आज प्रात: मानवता की मिसाल पेश करते हुये भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्री ऋषभ पंत की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उनको तुरंत सहायता उपलब्ध करवाई।सभी यात्रीगणों को इस नेक कार्य करने के लिये धन्यवाद । pic.twitter.com/x2QYZ5Ypxf
— Moolchand Sharma (@moolchandbjphry) December 30, 2022
Post A Comment:
0 comments: