चंडीगढ़, 1 दिसंबर - मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्वस्थ हरियाणा के सपने को साकार करने की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए प्रदेश में जल्द ही हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) के माध्यम से आयुष चिकित्सकों के 205 पद भरे जाएंगे।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
अब इस निर्णय के बाद, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के 175 पद, रेजिडेंट फिजिशियन, यूनानी चिकित्सक, आयुर्वेद चिकित्सक के 4 पद, यूनानी चिकित्सा अधिकारी के 8 पद और होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के 18 पद भरे जाएंगे।
हालांकि, पहले यह निर्णय लिया गया था कि आयुष डॉक्टरों की भर्ती को हरियाणा लोक सेवा आयोग के दायरे से बाहर किया जाएगा, परंतु अब ये सभी पद एचपीएससी के माध्यम से ही भरे जाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: