पलवल, 28 दिसंबर। जिला में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई जानी चाहिए। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों द्वारा अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को जब्त करने के साथ-साथ अवैध खनन करने वालों लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएं।
उपायुक्त नेहा सिंह ने यह निर्देश बुधवार को जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित अपने कार्यालय में अवैध खनन के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिला पलवल की सीमा में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए। इसके लिए गठित टीम, पुलिस और खनन विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से सख्ती से कार्यवाही करें। साथ ही खनन कार्यों में प्रयोग होने वाले वाहनों को जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि टीम अवैध खनन को रोकने के लिए योजनाबद्ध तरीके से आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। सभी संवेदनशील गांवों के नजदीक नाके लगाए जाएं। उपायुक्त ने कहा कि खनन विभाग के अधिकारी खनन क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण करें तथा गठित टीम आपसी समन्वय व सहयोग से अवैध खनन की गतिविधियों पर पूर्ण रूम से रोक लगाएं। इस दिशा में किए गए कार्यों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाए।
जिला खनन अधिकारी बलराम सिंह ने उपायुक्त नेहा सिंह को अभी तक की गई कार्यवाहियों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया गया कि नवंबर-2022 से अब तक अवैध खनन में संलिप्त 04 वाहनों को पकड़ा गया है।
बैठक में डीटीओ कार्यालय के मोटर व्हीकल अधिकारी अनिल कुमार, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.पी. गर्ग, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एईई रणदीप सिंह सिंधू, वन विभाग के रैंज अधिकारी अमरदीप मौजूद रहे। गठित टीम के संबंधित अधिकारियों ने खनन गतिविधियों को रोकने के लिए खनन विभाग के अधिकारियों का पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया।
Post A Comment:
0 comments: