चंडीगढ़: हरियाणा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक जनवरी 2023 को बाबा बंदा सिंह बहादुर की ऐतिहासिक स्थली लोहगढ़ में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान बाबा बंदा सिंह बहादुर स्मृति स्थल पर एक अत्याधुनिक संग्रहालय का शिलान्यास करेंगे।
लोहगढ़ में स्थित इस स्मृति स्थल को 20 एकड़ क्षेत्र में विस्तार दिया जाएगा। स्मारक परिसर में पंजाब की महान किला वास्तुकला देखने को मिलेगी। लोहगढ़ में बाबा बंदा सिंह बहादुर द्वारा बनाए गए नानकशाही सिक्के की स्थापना से प्रवेश द्वार की शोभा बढ़ेगी।
संग्रहालय में बाबा बंदा सिंह बहादुर के जन्म से लेकर अंतिम दौर तक के संपूर्ण जीवन का सार दिखाया जाएगा। संग्रहालय में बाबा बंदा सिंह बहादुर के जीवन के इतिहास के साथ-साथ नवीनतम तकनीकों के समावेश से आगंतुकों को एक नई दुनिया का आभास होगा।
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar 1 जनवरी, 2023 को महान योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की ऐतिहासिक स्थली लोहगढ़ को नया स्वरूप देने के उद्देश्य से होने जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।यहाँ एक संग्रहालय भी बनाया जाएगा, जिसमें उनके जीवन का सार दिखाया जाएगा।— CMO Haryana (@cmohry) December 31, 2022
Post A Comment:
0 comments: