Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पलवल पुलिस ने करोड़ों रुपए के 4900 kg मादक पदार्थ को किया स्वाहा

palwal-police-haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
palwal-police-haryana

हरियाणा: एम रविकरण, भा0पु0से0, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक,दक्षिण रेंज रेवाडी की अध्यक्षता एवं राजेश दुग्गल, आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल, वरुण सिंगला, आईपीएस पुलिस अधीक्षक नूह कमेटी मेंबरों के साथ-साथ इलाका पलवल के गांव डूंगरपुर  के मोजीज व्यक्ति इस्फाक खान   एवं गांव के मौजिज व्यक्ति साहिदा खान की मौजूदगी में जिला पलवल में 5 मदो से संबंधित मादक पदार्थ मदों का सेक्टर 37 गुरुग्राम में स्थित Biotic Waste Limited कंपनी मे  निष्पादन किया गया। यह निष्पादन कार्य पुलिस महानिदेशक हरियाणा की अनुमति मिलने उपरांत किया गया है।

गौरतलब है कि इन मदों में से वर्ष 2022 मे उटावड थाने मे दर्ज एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग संख्या 147 में बरामद 1450 पैकेट प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल  जिसमे 2,08,800 कैप्सूल शामिल है और होडल थाना में दर्ज एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग संख्या 260  में बरामद 472.900  KG गांजा मादक पदार्थ तस्करों पर की गई सबसे बड़ी कार्रवाई मद है। निष्पादन की गई 5 मदों में कुल, 849.392   किलोग्राम मादक  पदार्थ था। एडीजीपी महोदय ने पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल आईपीएस के नेतृत्व में जिला पुलिस की सर्वाधिक मादक पदार्थ बरामदगी बारे प्रशंसा की।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में अब तक जिला पुलिस द्वारा करोड़ों रुपए के बरामद किए गए 4900.133 KG विभिन्न मादक पदार्थ को किया जा चुका है स्वाहा 

आज निष्पादन के समय एडीजीपी  ने अपनी मौजूदगी में इलैक्ट्रोनिक कांटा से मदों का वजन चैक कराया एवं सही होने उपरांत निष्पादन कार्य अपनी निगरानी में कराया। इस दौरान निष्पादन कार्य के दौरान अनिल कुमार डीएसपी मुख्यालय पलवल, मालखाना मोहर्र, सहायक उप निरीक्षक दयाराम सहित संबंधित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

HARYANA POLICE

palwal police

Post A Comment:

0 comments: