चण्डीगढ़, 20 दिसम्बर - श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने सत्र 2022-23 आयुर्वेद-होम्योपैथी में बीएएमएस और बीएचएमएस में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी है। विद्यार्थी 23 से 28 दिसंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। सीटों का अंतिम आवंटन 3 जनवरी को किया जाएगा।
श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आयुष विभाग से स्वीकृति उपरांत आयुर्वेद बीएएमएस और बीएचएमएस में प्रवेश की तिथि जारी की गई है। इच्छुक विद्यार्थी 23 से 28 दिसंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट, जिनके पास दिव्यांगता का प्रमाणपत्र नहीं है, ऐसे विद्यार्थियों के लिए 27 दिसंबर सुबह 10 से एक बजे तक पीजीआईएमएस, रोहतक में मेडिकल बोर्ड बैठेगा। वहां से विद्यार्थी अपना प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: