Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

ऑनलाइन दुनिया में रहे सावधान, IPS ओपी सिंह ने बताये बचाव के उपाय

Be-careful-in-the-online-world-IPS-OP-Singh-told-the-rescue-measures
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Be-careful-in-the-online-world-IPS-OP-Singh-told-the-rescue-measures

चंडीगढ़, 6 दिसम्बर - साइबर की दुनिया से वर्तमान में कोई अछूता नहीं है। जहाँ इंटरनेट छात्रों के लिए वरदान साबित हुआ है, वहीं दुनिया से में किसी भी कोने में बैठे परिवार संग जुडऩे का आसान तरीका भी बना है। इंटरनेट का आम जिन्दगी में दखल कुछ यूँ हुआ है कि इसके बिना रोज़मर्रा के काम भी मुश्किल लगने लगे हैं। घर बैठे कुछ खरीदना हो या ऑनलाइन खाना मंगवाना हो, यहाँ तक कि दुनिया में किसी भी समय किसी से भी बात करनी हो तो मोबाइल फ़ोन में सब समाधान है और इसी के साथ बैंकिंग प्रणाली भी बैंक से दूर एक छोटे से फ़ोन में सिमट कर रह गई।  लेकिन इसी आधुनिकता ने अपराधियों को भी इसी दुनिया में खींच लिया है। भारत सरकार द्वारा लांच की गई साइबर हेल्पलाइन 1930, इन्हीं अपराधियों के हौंसले ध्वस्त करने का कार्य कर रही है। प्रदेश की स्टेट साइबर नोडल एजेंसी, स्टेट क्राइम ब्रांच हरियाणा ने साइबर शिकायतों पर त्वरित करवाई करते हुए मात्र 3 दिन में 9 लाख 80 हजार रुपये बचाये हैं।  

पुलिस प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जैसा कि विदित है अक्तूबर माह को साइबर जागरूकता माह के तौर पर मनाया गया था जिसकी थीम ‘सी योरसेल्फ इन साइबर’थी। अक्तूबर माह में प्रदेश के सभी जिलों में तकऱीबन 3300 साइबर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिसके कारण आम जनता में साइबर अपराधों के प्रति समझ और साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में जागरूकता आई थी। उसीका नतीजा है कि अब साइबर अपराध होते ही शिकायत तुरंत हेल्पलाइन पर दी जाती है और पुलिस खाते को फ्रीज कर पैसे लौटा देती है।  

कनाडा से रिश्तेदार बन किया फ़ोन, पुलिस ने बचाये 2.86 लाख रुपये

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को हेल्पलाइन पर शिकायत प्राप्त हुई जिसमें कैथल निवासी शिकायतकर्ता सतनाम सिंह ने बताया कि उसके पास कनाडा से एक अनजान फ़ोन आया। फ़ोन करने वाले ने दूर का रिश्तेदार बनकर शिकायतकर्ता को बातों में लिया और मदद के नाम पर पैसे मांगे। इमरजेंसी का डर दिखाकर सतनाम सिंह से साइबर ठगों ने 3 लाख 20 हज़ार ठग लिए।  जैसे ही शिकायतकर्ता को ठगी का पता चला, उसने तुरंत शिकायत साइबर हेल्पलाइन पर दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खाता फ्रीज़ कर  2.86 लाख रुपये बचाये।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस तरह की मोडस ऑपरेंडी में इमरजेंसी के नाम पर डराया जाता है और पीडि़त को बातों में लेकर मदद के नाम उगाही कर ली जाती है। इसके बारे में कई बार जनता को आगाह भी किया गया है कि ऐसी कॉल से सावधान रहे और बातों में ना आएं।  

खरीदना था नया मोबाइल, ऑनलाइन गँवा बैठा 1 लाख रुपये, शिकायत दी, तो पुलिस ने बचाये

उन्होंने बताया ऑनलाइन सामान खरीदने पर इतने ऑफर आ रहे हंै कि सामान्य जनता ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आकर्षित हो ही जाती है और साइबर अपराधी ऐसे ही झूठे प्रलोभनों का फायदा उठाते है। उन्होंने बताया कि 1930 पर पुलिस को फरीदाबाद निवासी अर्जुन से शिकायत प्राप्त हुई कि उसे नया फ़ोन खरीदना था। नया फ़ोन खरीदने के लिए उसने गूगल पर एक सस्ता ऑफर देखा और उस नंबर पर संपर्क किया। बात करने पर साइबर ठगों ने उसे बातों में ले फ़ोन की बुकिंग के नाम पर उसकी संवेदनशील जानकारी प्राप्त कर ली। सस्ता फ़ोन देने के चक्कर में साइबर ठगों ने पीडि़त से एक लाख एक हज़ार रुपये की ठगी की।  ठगी समझ आते ही तुरंत उसने अपनी शिकायत साइबर हेल्पलाइन पर दी।  पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत सारे रूपए फ्रीज़ किये और पीडि़त को वापस लौटाए।

रिटायर्ड गार्डनर को ठगा, पुलिस ने बचाये सवा दो लाख

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को हिसार निवासी बाला राम से शिकायत प्राप्त हुई कि  वह एक रिटायर्ड गार्डनर है। उसे ऑनलाइन बैंकिंग का ज़्यादा ज्ञान नहीं है।  उसके पास अनजान नंबर से कॉल आई और उसने बातों बातों में भरोसा बनाया और मेरे खाते की सारी जानकारी ले ली। थोड़ी देर बाद मैसेज आये तो पता चला कि खाते से तकऱीबन 2.30 लाख रुपये निकाल लिए गए है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी ट्रांसक्शन्स को रोका और पीड़ित के सारे रुपए वापस करवाए।  प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार इस बाबत बहुत संवेदनशील है और लोगों को जागरूक कर रही है कि अपने खाते कि जानकारी किसी से ना शेयर करें और ना ही किसी को ओटीपी दें।  

कुरुक्षेत्र निवासी को इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलरशिप के नाम पर ठगा, शिकायत दी तो बचे 3 लाख रुपये

प्रवक्ता ने जानकारी दी कि साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत प्राप्त हुई कि कुरुक्षेत्र निवासी मामराज मिश्रा ने टाटा के इलेक्ट्रिक व्हीकल की डीलरशिप के लिए संपर्क किया था। डीलरशिप की कागज़ी कार्रवाई के बाद उसने अलग अलग मौकों पर 10 दिन में तकरीबन 30 लाख रुपए दे दिए थे। काफी समय बीतने के बाद भी जब डीलरशिप नहीं प्राप्त हुई तो पीडि़त को ठगी का एहसास हुआ और उसने तुरंत अपनी शिकायत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दी। पुलिस ने खातों की जांच की और तुरंत 3.10 लाख रुपए बचाने में सफलता हासिल की। केस दर्ज कर पुलिस ने आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।

ऑनलाइन वशीकरण के फेर में फंसा गुरुग्राम निवासी, पुलिस ने बचाये 54 हजार रुपये मोबाइल फोन खरीदने से लेकर कपड़े खरीदने तक, खाना मंगवाने से लेकर भविष्य की जानकारी देने वाले भी आजकल ऑनलाइन उपलब्ध हो गए है। उन्होंने बताया कि ठगों ने अब ज्योतिषियों के नाम पर भी ठगी करनी शुरू कर दी है। गुरुग्राम निवासी अर्जुन ने अपनी शिकायत देते हुए बताया कि उसने वशीकरण की सुविधा के लिए ऑनलाइन नंबर ढूंढा था । साइबर ठग ने बातों में उलझा कर पीड़ित से 54 हजार रुपये की ठगी की। उसे तुरंत इसकी जानकारी साइबर हेल्पलाइन पर दी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सारे रुपये पीडि़त को लौटा दिए।      

ऑनलाइन दुनिया में रहे सावधान, साइबर हेल्पलाइन हो रही है कारगर साबित - ओ पी सिंह

अतिरिक्त पुलिस, महानिदेशक ओ पी सिंह ने बताया कि ऑनलाइन दुनिया में अत्यधिक जानकारी का उपलब्ध होना भी अपने आप में एक समस्या है। ऑनलाइन ुनिया में सब कुछ आसानी से उपलब्ध होने के कारण आमजन सही और गलत में भेद नहीं कर पाते है।  गूगल पर सस्ती और आकर्षित सुविधाएं देने के नाम पर लोग ठगी का शिकार होते है। प्रदेश में जनता के लिए साइबर जागरूकता कार्यक्रम को साइबर अपराध के प्रति जानकारी दी जा रही है। इसी कारण से साइबर हेल्पलाइन 1930 पर आने वाली शिकायतों की दर बढ़ गई है और इसी कारण से हम पैसे बचाने में अब कामयाब हो रहे हैं। इसके अलावा भी हम समय समय पर एडवाइजरी जारी कर रहे हैं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Faridabad News

haryana

Haryana-news

Post A Comment:

0 comments: