हरियाणा: फरीदाबाद, रविवार दिनाँक 04/12/2022 को व्यापार मंडल फरीदाबाद एवं मेदांता हॉस्पिटल के सौजन्य से सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर एनआईटी-1 मार्केट मे मंदिर के मुख्य संयोजक एवं जननायक जनता पार्टी जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया के सहयोग से निशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर, ईसीजी, मैमोग्राफी, पीएफटी, डेंटल स्क्रीनिंग,कारडियोलाजी एवं गायनोकोलॉजिस्ट जैसी जांच का कैम्प लगाया गया |
इस कैम्प में हर वर्ग एवं आयु के स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया और चेकअप कैंप का लाभ उठाया,इस निशुल्क चेकअप कैंप आयोजित करने को लेकर स्थानीय लोगों ने मंदिर के मुख्य संयोजक एवं जननायक जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सहित मौके पर उपस्थित मेदांता हॉस्पिटल की टीम का आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद दिया |
इस कैम्प में डॉ एस. के.तनेजा,डॉ अनु यादव,फिजीशियन डॉ शोनल,डॉ अयूब एवं मार्केटिंग टीम उपस्थित रही,इस अवसर को सफल बनाने के लिए मंदिर संयोजक एवं जननायक जनता पार्टी जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया द्वारा उपस्थित डॉक्टरों एवं टीम के लिए आभार प्रकट किया | मंदिर संयोजक एवं जननायक जनता पार्टी जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने स्थानीय डॉक्टर देवेंद्र बक्शी (डायबिटीज स्पेशिलिस्ट) व् डॉक्टर अनुपमा बक्शी (लेडी डॉक्टर ) का भी उनके सहयोग पर आभार व्यक्त किया |
इस मौके पर अजय कत्याल, प्रेम बब्बर, राकेश खन्ना, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, गौरव गुलाटी (नोनी),प्र वेश (पंकी), सचिन भाटिया, रविंद्र गुलाटी, नंदराम पाहिल, अरविंद शर्मा, प्रमोद डंग, विकास भाटिया(राजे ),वेद भाटिया मामा,जनक भाटिया,अरविन्द शर्मा एवं सीमा सितोरिया उपस्थित रहे.
Post A Comment:
0 comments: