फरीदाबाद, 03 दिसंबर। केंद्रीय उर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के ढाई हजार विद्यार्थियों ने आज सेक्टर 12 स्तिथ कन्वेंशन सेंटर के ग्राउंड में गीता महोत्सव के अवसर पर पवित्र ग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता के 18 श्लोकों का उच्चारण किया।
तीन दिवसीय गीता महोत्सव में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे निबंध लेखन, भाषण, संवाद, चित्रकला आदि कराई जा रही है। तीन दिवसीय गीता महोत्सव में आज दूसरे दिन जिले के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के ढाई हजार विद्यार्थियों द्वारा पवित्र ग्रंथ गीता के 18 श्लोकों का उच्चारण किया गया।
गीता जयंती के दिन श्रीमद्भागवत गीता का पाठ संपूर्ण देश में किया जाता है। श्रीमद्भागवत गीता में 18 अध्याय हैं। जिनमें छह कर्म योग, छह ज्ञान योग और आखिर के छह अध्याय भक्ति योग पर आधारित हैं।
इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नयनपाल रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, उपायुक्त विक्रम सिंह, एडीसी अपराजिता, हरियाणा रेडक्रॉस चेयरमैन सुषमा गुप्ता, नगर निगम नगर निगम की जॉइंट कमिश्नर डॉ शिखा, सीटीएम अमित मान, मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ,जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: