Chandigarh- STF गुरूग्राम ने उदघोषित अपराधी व 5000 रूपये के ईनामी बदमाश को पकड़ लिया है। पुलिस अधीक्षक . जयबीर सिंह राठी (ह.पु.से.) एस.टी.एफ. गुरूग्राम ललित दलाल ह.पु.से. उप पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. गुरूग्राम दिशा निर्देशानुसार वांछित अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए इंचार्ज निरीक्षक अनिल कुमार छिल्लर एसटीएफ यूनिट गुरूग्राम की टीम ने उदघोषित अपराधी व 5000/- रूपये के ईनामी बदमाश नौरंग उर्फ रंगा पुत्र पृथ्वी सिह वासी गाव मरोडी थाना सदर सैमाणा जिला पटियाला पंजाब को अभियोग संख्या 326/21 धारा 15 NDPS एक्ट थाना शहर महेन्द्रगढ जिला महेन्द्रगढ में काबू करके आगामी कार्यवाही हेतु संबंधित थाना प्रभारी शहर महेन्द्रगढ के हवाले किया ।
आरोपी पर दर्ज अभियोग :-
1. अभियोग संख्या /08 धारा 61-1-14 EXCISE एक्ट थाना सदर सैमाणा जिला पटियाला पंजाब ।
2. अभियोग संख्या /08 धारा 61-1-14 EXCISE एक्ट थाना सदर सैमाणा जिला पटियाला पंजाब ।
3. अभियोग संख्या /15 धारा 15 NDPS एक्ट थाना सदर सैमाणा जिला पटियाला पंजाब ।
4. अभियोग संख्या 326/21 धारा 15 NDPS एक्ट थाना शहर महेन्द्रगढ जिला महेन्द्रगढ ।
Post A Comment:
0 comments: