रोहतक , 07 दिसंबर, 2022. पुलिस अधीक्षक . सुमित कुमार (भा.पु.से.) एस.टी.एफ. रोहतक संदीप धनखड़ ह.पु.से. उप अधीक्षक एस.टी.एफ. रोहतक के दिशा निर्देशानुसार अति वांछित अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए इंचार्ज निरीक्षक नरेंद्र पाल एसटीएफ यूनिट रोहतक की टीम ने फरार ₹ 5000/- के ईनामी बदमाश जतिन उर्फ दादा पुत्र सुभाष वासी खिड़वाली जिला रोहतक को अभियोग संख्या 466 दिनांक 21.10.21 धारा 323, 506, 307, 34 आईपीसी आर्म एक्ट थाना सदर रोहतक में काबू करके आगामी कार्यवाही हेतु संबंधित थाना प्रभारी सदर रोहतक के हवाले किया ।
आरोपी पर दर्ज अभियोग :-
1.अभियोग संख्या 321 दिनांक 29.10.20 धारा 285, 506, 34 आईपीसी आर्म एक्ट थाना बरोदा जिला सोनीपत।
2.अभियोग संख्या 429 दिनांक 29.10.20 धारा 285, 506, 307, 34 आईपीसी आर्म एक्ट थाना सदर रोहतक।
3.अभियोग संख्या 84 दिनांक 01.03.21 धारा आर्म एक्ट थाना अर्बन स्टेट रोहतक।
4. अभियोग संख्या 466 दिनांक 21.10.21 धारा 307,323,506,34 आईपीसी आर्म्स एक्ट थाना सदर रोहतक।
5. अभियोग संख्या 478 दिनांक 26.10.21 धारा 307,34आईपीसी आर्म्स एक्ट थाना सदर रोहतक।
Post A Comment:
0 comments: