चंडीगढ़- 6 जनवरी को पानीपत में राहुल गांधी की रैली ऐतिहासिक होगी और भारत जोड़ो रैली के बाद नफरत की राजनीति करने वालों की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। ये कहना है राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का जिन्होंने आज रोहतक में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया को सम्बोधित किया। उन्होंने रोहतक जिले के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भारत जोड़ो रैली के लिए जिम्मेदारियांसौंपी।
इस मौके पर उन्होंने हरियाणा सरकार को घेरते हुए कहा कि खेल मंत्री संदीप सिंह पर जो आरोप लगे हैं उसकी न्यायिक जांच कराई जाए क्यू कि आरोप बहुत गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि जब तक जांच पूरी न हो जाए खेल मंत्री को अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो रैली में लाखों की भीड़ उमड़ेगी और हरियाणा सहित देश भर में बदलाव की हवा बहने लगेगी।
Post A Comment:
0 comments: