सरकार करा ले मुकदमे दर्ज लेकिन नहीं रुकेगी ये लड़ाई
जयहिंद ने सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चेतावनी देते हुए कहा की ये सरकार चाहे कितने भी मुकदमे जयहिंद और उनके साथियो पर दर्ज करा ले , लेकिन जनता और युवाओ के हितो की लड़ाई वो आगे भी लड़ते रहेंगे। जयहिंद युवाओ को उनका हक़ दिलाने के लिए आज भी जेल गए है और आगरा आगे भी ऐसी नौबत अति है तो वो जेल जाने के लिए तैयार है।
प्रदेश के युवाओ का हक़ उन्हें दिला कर रहेंगे- जयहिंद
जयहिंद ने कहा की प्रदेश के युवा बेरोजगार सडको पर खड़े है उन्हें कॉउंसलिंग से धक्के निकल कर बाहर फेंका जा रहा है और अन्य प्रदेशो के बच्चो को हरियाणा की सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जा रही है। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा हरियाणा की सरकारी नौकरियों पर पहला हक़ प्रदेश के युवाओ का है और उन्हें ये हक़ हम दिला कर रखेंगे।
जेल से निकलते ही जायेंगे चंडीगढ़
जयहिंद ने ये शपथ ली है की इस प्रदेश के भविष्य प्रदेश के युवाओ को उनका हक़ दिलाने के लिए वो जेल से निकलते ही घर आने की बजाये मुख्यमंत्री से मिलने के लिए चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे। जयहिंद ने कहा की मुख्यमंत्री कहते है की अगर किसी को कोई समस्या है तो मुझसे मिलने आये आज उनके प्रदेश के युवा ही सबसे ज्यादा परेशान है और उन्हें उनका हक़ दिलाने के लिए वो मुख्यमंत्री से जरूर मिलने जायेंगे।
हमारी लड़ाई रजिस्ट्रार के साथ नही सरकार के साथ है - नवीन जयहिन्द
जयहिंद ने बताया की युवाओ के हक़ की ये लड़ाई रजिस्ट्रार से नहीं है बल्कि उस सरकार से है जो युवाओ के भविष्य को अधर में लटकाने का काम कर रही है। सरकार जबतक प्रदेश के युवाओ के भविष्य को सुनिश्चित नहीं करती और जब तक प्रदेश की सरकारी नौकरियों में बाहरी प्रदेश क लोगो की भर्ती को बंद नहीं करती हमारी ये लड़ाई नहीं रुकेगी
अमित और सविता ने फ़ोन कर बताया था , डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में चल रही धान्द्ली
रोहतक के पीजीआई में नर्सिंग भर्ती को लेकर चल रहे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की काउंसलिंग से बुधवार को सविता दहिया और अमित ने नवीन जयहिंद को फ़ोन कर के पीजीआई में चल रही अनियमितताओं के बारे में बताते हुए उनसे मांग की के वो पीजीआई पहुंच कर उनके हक़ की बात कौंसिल से करे। और जब नवीन जयहिंद वह पहुंचे तो बीच बचाव में उनसे भी हाथापाई की गयी।
नवीन के साथ सोनू मालिक (मोखरा) ने भी दी गिरफ्तारी
नवीन जयहिंद की गिरफ्तारी के बाद मोखरा निवासी सोनू मलिक ने भी गिरफ्तारी दे दी , सोनू खुद पीजीआई थाने पहुंचे और सरेंडर कर दिया। पीजीआई थाने में नवीन जयहिंद के खिलाफ दर्ज नामजद FIR में उनके 10-12 साथियों पर भी आरोप लगा है। जिसके बाद सोनू मालिक ने खुद अपनी गिरफ्तारी दी।
Post A Comment:
0 comments: