बहादुरगढ़, 12 दिसम्बर : हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने करीब 27 साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए गिरफ्तारी से बचते फिर रहे विजय बदमाश को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी राजस्थान पुलिस का ईनामी मुजरिम घोषित किया जा चुका है। आरोपी का नाम विजय सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह वासी फेज बाजार जमालपुर सोनीपत है।
एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार (IPS) व उप-पुलिस अधीक्षक बहादुरगढ सुरेन्द्र कुमार (HPS) के दिशा-निर्देशानुसार कार्य करते हुए बहादुरगढ़ एसटीएफ इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम ने अतिवांछित अपराधी राजस्थान पुलिस द्वारा 5000/- रुपये के ईनामी बदमाश विजय सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह वासी गांव ढरु हाल मकान न0 94 ए ब्लाक, नवीन पलेस, नजबगढ हाल फेज बाजार जमालपुर सोनीपत को मथुरा के पास से काबु करने मे सफलता हासिल की है। आरोपी विजय सिंह लगभग 27 वर्ष से फरार चल रहा था। प्रवक्ता के मुताबिक विजय सिंह को काबू करके आगामी कार्यवाही हेतु SHO बजाज नगर जयपुर राजस्थान की टीम के हवाले किया गया है।
आरोपी विजय के खिलाफ दर्ज मामलों का विवरण इस प्रकार है : –
1. मुकदमा न. 398 दिनांक 02.07.1995 धारा 406/420 भा द स थाना बजाज नगर जयपुर राजस्थान
Post A Comment:
0 comments: