Faridabad- नगर निगम द्वारा अरावली क्षेत्र में एक नया कचराघर बनाने के विरोध में आज पाली और आस पास के युवा, बुजुर्ग वा समझदार ग्रामीण वर्ग इकट्ठा हुआ उन्होंने एक बहुत बड़ी सभा की। इस सभा में फैसला लिया गया कि जिस भी प्रकार की लड़ाई लड़नी पड़े। कानूनी, सोशल मीडिया, नगर निगम के आगे या नेताओं के आगे धरना प्रदर्शन या सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सारे गाँव एकजुट हो चुके है। जो कचरा घर बनने वाला है इसकी पुरजोर खिलाफत करते है और सरकार को चेताना चाहते हैँ कि चुनाव 2024 के सर पर है।
सरकार ऐसा कोई भी काम ना करे जिससे मोदी जी का विरोध हो और सरकार को मुँह की खानी पड़े। यदि सरकार द्वारा कूड़ा घर अरावली में बनवाने की सोची भी गई तो इन गांवों का एक एक बच्चा खड़ा हो जाएगा इसके विरोध में, और यक़ीनन इससे सरकार को बेहद नुक्सान होगा। कानूनी कार्यवाही किस प्रकार होगी और किस प्रकार बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा इस पर भी गहन मंथन हुआ। इसमे पाली, मोहब्ताबाद, अंखिर, आंनंगपुर, माँगर्, बंधवाड़ी , सैनिक कॉलोनी, डबुआ , धौज , सिरोही आदि से आए सभी लोगो ने सेव अरावली की इस मुहिम का पुरजोर समर्थन करते हुए मरते दम तक अरावली में कचरा घर ना बनने देने की शपथ खाई।
Post A Comment:
0 comments: