Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सामाजिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग अवश्य करें फरीदाबाद के लोग- DC

Faridabad-DC-NEWS
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद, 27 दिसंबर। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि कोविड-19 की किसी भी संभावित लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। वर्तमान में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए हमारे पास सभी संसाधन उपलब्ध हैं लेकिन इसके बावजूद जिला के प्रत्येक नागरिक को एहतियात बरतने व कोविड-19 नियमों का अधिक से अधिक पालन करने की जरूरत है। उपायुक्त विक्रम आज मंगलवार को एनआईटी-3 स्थित ईएसआई हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड-19 की तैयारियों का निरीक्षण किया।


उपायुक्त विक्रम सिंह ने ईएसआई हॉस्पिटल में कोविड के मरीजों के लिए बनाए गए वार्डो का निरीक्षण किया और कोविड टेस्ट से लेकर लिक्विडिटी मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी संभावित लहर को पूरी तरह से गंभीरता से साथ लेना है। उन्होंने सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता को निर्देश दिए कि प्रत्येक सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में सभी सुविधाओं की पुनः समीक्षा की जाए और अगर कहीं भी कोई कमी दिखाई देती है तो तुरंत पूरा करें। उन्होंने कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें और कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए कहें। उन्होंने कहा कि अभी तक जिला में बूस्टर डोज मात्र 25 प्रतिशत लोगों ने ली है और 12 से 15 व 15 से 17 वर्ष के बच्चों को प्रिकॉशन डोज मात्र 28 प्रतिशत ली है। उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह स्कूलों में सभी बच्चों को इसके लिए जागरूक करें। उन्होंने बताया कि जिला के सभी 45 सरकारी अस्पतालों, पीएचसी, सीएचसी व स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है।  


उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि जिला में पिछली कोविड-19 लहर के दौरान सबसे ज्यादा जरूरत 50 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी थी। उस समय जिला में मात्र दो ऑक्सीजन प्लांट थे। उन्होंने बताया कि अब जिला में 24 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट हैं जिनमें 10 सरकारी व 14 प्राइवेट अस्पतालों में हैं। उन्होंने बताया कि इन प्लांटों की अब प्रतिदिन उत्पादन क्षमता 92.40 मीट्रिक टन है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की संख्या 1049 हैं। डी टाइन सिलेंडर 25109, बी टाईप सिलेंडर 1813 और ए टाईप सिलेंडर 277 हैं। जिला में लिक्विडिटी मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की स्टोरेज क्षमता 43.6 मीट्रिक टन है।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने जिला के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिला के लोगों को घबराने नहीं बल्कि एहतियात रखने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि जिला में पिछले 15 दिनों में कोई भी कोविड-19 का केस सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति सामाजिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इसके अलावा लक्षण दिखने पर अपनी जांच अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि कोविड की जांच व टीकाकरण की सुविधा सभी 45 सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है।


जिला फरीदाबाद में कोविड-19 से निपटने के लिए वर्तमान स्थिति


जिला में बेड की कुल संख्या : सरकारी अस्पतालों में बेड की संख्या-3739, निजी अस्पतालों में बेड 2511


– ऑक्सीजन सहित बेड : सरकारी अस्पतालों में बेड की संख्या 2380, निजी अस्पतालों में 1460


– आईसीयू सहित ऑक्सीजन बेड (बड़ों के लिए) :- सरकारी अस्पतालों में 2020, निजी अस्पतालों में 1160


– आईसीयू सहित ऑक्सीजन बेड (बच्चों के लिए) :- सरकारी में 360 व निजी में 300


– बगैर ऑक्सीजन स्पोर्ट के बेड :- सरकारी में 454 व निजी अस्पतालों में 294


– कुल आईसीयू बेड :- सरकारी में 905 निजी अस्पतालों में 757


– आईसीयू बेड वेंटिलेटर सहित :- सरकारी में 301 व प्राइवेट में 195


– आईसीयू बेड वेंटिलेटर के बगैर :- सरकारी में 604 व निजी अस्पतालों में 562


– बड़ों के लिए आईसीयू बेड :- सरकारी अस्पतालों में 574 व निजी अस्पतालों में 491


– बड़ों के लिए आईसीयू बेड :- सरकारी में 331 व प्राइवेट में 266


– बच्चों के लिए वेंटिलेटर सहित आईसीयू बेड :- सरकारी में 100 व निजी अस्पतालों में 62

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: