मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी थाना ने बताया कि फरवरी 2021 में हथीन के वार्ड नंबर निवासी भारत भूषण ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि वह बजरंग दल के कार्यकर्ता के रूप में काम करता है। तीन फरवरी 2021 को वह अपनी गाड़ी में सवार होकर बैठक में जा रहा था।
धीरनकी गांव स्थित पहाड़पुर मोड के समीप *गांव पहाड़पुर निवासी शाहिद पुत्र अय्युब खान* व एक अन्य ने गाड़ी के आगे बाइक अड़ाकर रुकवा लिया। शाहिद ने हाथ में लिया देसी कट्टा उसकी कनपटी पर लगा दिया। विरोध करने पर शाहिद के साथी ने जान से मारने की नीयत से सीधी गोली चला दिया। उसने गाड़ी को तेजी चलाकर अपनी जान बचाई। आरोपियों ने बाइक से उसका पीछा किया। शिकायत में कहा गया कि उसके दल के सदस्य ने शाहिद के खिलाफ गौकशी का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके विरोध में वह उसे जान से मारना चाहता है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किए गए थे लेकिन मामले में आरोपी शाहिद की गिरफ्तारी न होने पर 11 जनवरी 2022 को भगोड़ा घोषित कर दिया था। आरोपी सोमवार को जिला अदालत के सामने सवारी का इंतजार करते हुए काबू किया है।आरोपी को अदालत में पेश कर हथियार व बाइक बरामदगी के लिए एक दिन की रिमांड पर लिया है। फरार दूसरे आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा जिसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: