Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अवैध हथियार से सोशल मीडिया पर हवाई फायर कर हवाबाजी करना पड़ा भारी, हुए गिरफ्त्तार

palwal-police-haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
palwal-police-haryana

हरियाणा: दिनांक 9 नवंबर 2022, उटावड़ थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध हथियारों के साथ हवाबाजी करने वालों पर पूरी तरह से पैनी नजर बनाए हुए हैं इसी कड़ी में थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक देवी सिंह को एक विडयो प्राप्त हुई है जिसमे एक व्यक्ति भीड़ के अन्दर छत पर खड़ा होकर अपनी जैब से हथियार निकालकर हवा में आसमान की तरफ फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है जिसकी जांच के दौरान पता चला कि यह विडयो गाव रनियाला खुर्द की है और फायर करने वाले नौजवान लड़का का नाम अलताफ पुत्र इकबाल निवासी रनियाला खुर्द थाना उटावड जिला पलवल है। जिस पर अभियोग  संख्या 227 धारा  285 IPC  25.54.59 A ACT के तहत दर्ज किया गया तथा अनुसंधान के दौरान आईटी एक्ट की संबंधित धारा भी इजाद की गई।

palwal-police-haryana

आगे जानकारी देते हुए प्रभारी थाना ने बताया कि मामले में आरोपी अल्ताफ को उनकी टीम ने गत दिनांक 8 नवंबर 2022 को मालूका झंडा रोड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गहन पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह अवैध पिस्टल उसने अपने ही गांव के अलीशेर पुत्र शेर मोहम्मद से खरीदी थी। जिस पर आरोपी अलीशेर को भी धर दबोचा गया, जिसने पूछताछ के दौरान उक्त अवैध पिस्टल के अलावा एक अन्य देसी कट्टा खंदौली आगरा यूपी निवासी सोहेल से खरीदने बारे बतलाया। जिसके भी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। दोनों आरोपियों से हथियार बरामदगी हेतु पेश अदालत कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

palwal

Palwal News

palwal police

Post A Comment:

0 comments: