फरीदाबाद - जिला परिषद् चुनावों में कल सबसे पहले वार्ड नंबर एक के नतीजे आये और हरिंदर भड़ाना भारी मतों से जीते जिसके बाद फरीदाबाद कांग्रेस में खुशी की लहर दौड़ गई क्यू कि हरिंदर भड़ाना कालेज के समय से ही कांग्रेस से जुड़े हैं। वर्तमान में हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक चौधरी ने बताया की जब मैं NSUI का जिला अध्यक्ष था तब मैंने हरिंदर को उपाध्यक्ष बनाया था और तभी से हरिंदर संघर्ष कर रहे हैं। उनकी बड़ी जीत के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूँ।
हरियाणा को बधाई देते हुए मयंक चौधरी ने कहा कि हरिंदर ही नहीं पूरे हरियाणा में पंचायत चुनावों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों का डंका बजा है और अधिकतर जिलों में कमल मुरझा गया है और अब ये सिलसिला 2024 तक जारी रहेगा। लोकसभा में भी भाजपा का सूपड़ा साफ़ होगा और विधानसभा चुनावों में दो-तिहाई बहुमत से कांग्रेस की हरियाणा में सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की बात करें तो नगर निगम चुनावों में भी कमल का मुरझाना तय है और कांग्रेस का ही मेयर बनेगा। 45 वार्डों में से कांग्रेस कम से कम 30 सीटें जीतेगी।
Post A Comment:
0 comments: