हरियाणा: पलवल, दिनांक 16 नवंबर 2022, थाना साइबर क्राइम पलवल प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक पलवल राजेश दुग्गल आईपीएस द्वारा जिला पुलिस को महिला विरुद्ध अपराध अंजाम देने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं। निर्देशों की पालना करते हुए जिला पुलिस अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करते हुए अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचा रही है।
उन्होंने बताया कि थाना चांदहट जिला पलवल क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता महिला की शिकायत जिसमें 14 मई 2022 को शौच के लिए गई उसकी बड़ी लड़की के साथ जबरन बलात्कार कर वीडियो बनाकर वीडियो वायरल करने के संबंध में आईपीसी की धारा 376 एवं आईटी एक्ट की सेक्शन 67/67 A, तथा एससी एसटी एक्ट की संबंधित धारा के तहत दर्ज मामले मु० म० 275/2022 में त्वरित कार्रवाई करते हुए गत दिनांक 7 अगस्त 2022 को *मामले में संलिप्त मुख्य एवं बलात्कार करने वाले आरोपी लोकेश कुमार निवासी रघुपुरा तहसील जेवर जिला गौतम बुध नगर यूपी* को ओल्ड सोहना रोड पलवल से गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है जिसका मामला विचाराधीन न्यायालय चला हुआ है।
आगे प्रभारी थाना साइबर क्राइम पलवल ने बताया कि मामले में संलिप्त एवं दुष्कर्म समय वीडियो बनाने वाला आरोपी की तलाश में पुलिस तभी से जुटी हुई थी लेकिन आरोपी फरार चला हुआ था जिसे विश्वसनीय सूत्रों की सूचना के आधार पर गत दिनांक 15 नवंबर 2022 को विश्वसनीय सूत्रों की सूचना के आधार पर ओल्ड सोहना रोड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। *आरोपी की पहचान तैयब पुत्र हमीद निवासी ग्राम पल्हाका थाना रघुपुरा जिला गौतम बुद्ध नगर यूपी* के रूप में हुई। आरोपी से वारदात में प्रयुक्त दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया जहां अदालत ने आरोपी को बंद कारागार के सादर आदेश फरमाए।
Post A Comment:
0 comments: