फरीदाबाद, 8 नवंबर : जवाहर कॉलोनी में खुले नाले में गिरने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत के मामले में नगर निगम के एसडीओ नवीन कुमार, जेई और मौजूदा पार्षद के खिलाफ थाना डबुआ मे गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हो चुका है। मगर आम आदमी पार्टी इससे पूरी तरह संतुष्ट नहीं है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धरमवीर भड़ाना ने बयान जारी कर कहा कि 11 वर्षीय कुणाल की नाले में डूबने से हुई मौत के मामले में जिस प्रकार से नगर निगम के अधिकारी, पार्षद दोषी हैं उसी प्रकार वर्तमान विधायक एवं पूर्व विधायक भी दोषी हैं। इन दोनों की लापरवाही भी उतनी ही बनती है जितनी के नगर निगम के पार्षद, एसडीओ एवं जेई की।
भड़ाना ने कहा कि एनआईटी के विधायक लोगों की समस्याओं एवं उनके दुखों का निवारण करने की बजाय ड्रामेबाजी करना ज्यादा पसंद करते हैं। जब अच्छे काम होते हैं तो भाजपा सरकार के कामों का श्रेय भी वे खुद लेते हैं, वहीं जब काम नहीं होते हैं तो सारा ठीकरा प्रदेश की भाजपा सरकार पर फोड़ देते हैं। इस सबसे अच्छा लगता है कहीं वर्तमान विधायक भाजपा से मिले तो नहीं हुए। धरमवीर भड़ाना ने कहा कि प्रशासन ने उन लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है जो 11 वर्षीय कुणाल को न्याय की मांग कर रहे थे। यह सरासर गलत है और आम आदमी पार्टी इसका पूरी तरह विरोध करती है।
ज्ञातव्य है कि मामला दो दिन पहले रात का है मृतक बच्चा रात करीब 10:30 बजे कुछ सामान लेने के लिए दुकान पर गया था, जिसकी खुले नाले में गिरने से मृत्यु हो गई थी। मृतक बच्चा तीसरी कक्षा में पढ़ता था।
पुलिस ने मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले किया था।
मृतक बच्चे के पिता अर्जुन सिंह निवासी जवाहर कॉलोनी की शिकायत पर नगर निगम के एसडीओ नवीन कुमार, मौजूदा जेई और मौजूदा पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
Post A Comment:
0 comments: