चंडीगढ़, - मुख्यमंत्री के सलाहकार देवेन्द्र सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का निवारण 24 घंटें में करना सुनिश्चित करें क्योंकि वर्तमान समय में सोशल मीडिया के कारण गतिविधियां बड़ी तेजी से बदलती हैं।
सिंह ने आज यहां सोशल मीडिया के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लोगों द्वारा मुख्यमंत्री सहित अन्य किसी मंत्री या अधिकारी को शिकायतें डाली जाती है। इसलिए जन शिकायतों के हल के लिए तुरंत कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि सीएम विंडों पर शिकायतें व्यक्तिगत तौर पर प्राप्त होती है परन्तु सोशल मीडिया पर शिकायतें तुरन्त प्राप्त होती है। अत: उनका हल करने के लिए विशेष तौर पर सजगता दिखाने की आवश्यकता है।बैठक में मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भूपेश्वर दयाल एवं राज्य के करीब 50 से अधिक विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
Post A Comment:
0 comments: