फरीदाबाद, 27 नवम्बर। फरीदाबाद ब्लाक के आरओ कम एसडीएम बङखल पंकज सेतिया ने बताया कि हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार फरीदाबाद ब्लाक से सभी पंचायत समिति सदस्यों का परिणाम जारी कर दिया गया है।
एसडीएम पंकज सेतिया ने बताया कि वार्ड 1 से नफीस, वार्ड नम्बर दो से बबली, वार्ड नंबर तीन से वलीद खान, वार्ड नम्बर चार से ईसान, वार्ड नंबर पांच से असलीम, वार्ड नम्बर छः से नजराना, वार्ड नम्बर सात से सलाऊदीन ने जीत दर्ज की है। वहीं वार्ड नम्बर आठ से पुष्पा सैनी, वार्ड नंबर नौ से आजाद भडाणा, वार्ड नम्बर दस से नीतू, वार्ड नम्बर ग्यारह से राजबीर सिंह भडाणा ने पंचायत समिति के सदस्य का चुनाव जीता है।
एसडीएम पंकज सेतिया ने आगे बताया कि वार्ड नम्बर बारह से भागरथी,वार्ड नम्बर-13 से सुरजीत सिंह, वार्ड नम्बर -14 से उमेश, वार्ड नम्बर -15 से बिमलेश और वार्ड नम्बर -16 से रेनुका रानी ने पंचायत समिति के सदस्य में चुनाव जीत दर्ज की है।
Post A Comment:
0 comments: