Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

देश की बेटियों को अब फ्रिज खोलने से डर लगता है

Faridabad-News-21
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद - 21 नवंबर। शहर के सबसे बड़े एवं प्रथम ओपन माइक स्काई शॉट में युवाओं ने अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे। आयोजक एवं मंच संचालन कर रहे स्काई ( साहिल कौशिक ) ने इस कार्यक्रम को अपनी मां को समर्पित करते हुए कहा कि कुछ जिम्मेवारियां हैं जो ले आयी घर से दूर, वर्ना मां के बगैर किसका मन लगता है।उन्होंने समाज की बुराइयों पर चोट करते हुए कहा -- जिन्हे देश में डर  लगता है, उनके खिलाफ बोलने से डर लगता है। देश की बेटियों को अब फ्रिज खोलने से डर लगता है -- को खूब सराहा गया।


सेक्टर- 11 स्थित द ब्लैक रैबिट कैफ़े में फरीदाबाद का सबसे बड़ा ओपन माइक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कई युवाओं ने भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन कर हुनर दिखाया। इस समारोह को स्काई यानि साहिल कौशिक द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मशहूर कवि पुनीत पांचाल, संदीप गगन, अखिलेश त्रिपाठी, रेडियो महारानी की हेड सपना सूरी और आलोक अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के द्वारा मंच पर आकर परफॉर्म करने का नयी प्रतिभा को मौका मिला।

इस कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर हिंदुस्तान तहलका न्यूज़, रेडियो पार्टनर रेडियो महारानी, वेन्यू पार्टनर ब्लैक रैबिट कैफ़े और ऑडियो पार्टनर हैप्पी सिंह प्रोडक्शन रहे। मशहूर कवि पुनीत पांचाल ने अपने कविता - उजियारा लिखा हो जैसे दीपक की हर बाती पर, रोक लगानी होगी  मिलकर हमको हर उत्पाती पर, करें  समर्थन  भारत में जो देश विरोधी नारों का, भारत माता की जय लिख दो गद्दारों की छाती पर। उपस्थित सभी श्रोताओं में जोश भर दिया। उन्होंने देश भक्ति की कविताएं और गाने सुना कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। संदीप गगन ने अपनी प्रस्तुति में मां -बाप की विशेषताओं को खूबसूरती से समझाया। फरीदाबाद के लोकल लड़के ग्रुप हैप्पी सिंह, स्काई म्यूजिक और एजे  की रैप शैली का जलवा जबरदस्त रहा।

कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया। किसी ने गाने गाकर मन मोह लिया तो किसी ने अपनी ओजस्वी कविता से क्रांति की ज्वाला जलाई। किसी ने पियानो और गिटार की प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम में कई युवाओं को एक मंच मिला जहां उन्होंने अपने टैलेंट को पहचाना और अपनी कला को जाना। इस अवसर पर मशहूर कवि पुनीत पांचाल, संदीप गगन, अखिलेश त्रिपाठी, रेडियो महारानी हेड सपना सूरी, आलोक अरोड़ा, अभिषेक देशवाल, सोनम यादव, प्रशांत पाराशर और यूडी शर्मा मौजूद रहे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: