पलवल, 20 नवंबर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अजय कुमार ने बताया कि जिले में 22 व 25 नवंबर को होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनावों में मतदान के लिए राज्य चुनाव आयोग द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 173ए तथा लोगों का प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135बी के तहत 22 व 25 नवंबर को होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनावों में मतदान के लिए सरकारी कार्यालयों, वाणिज्यिक संस्थानों, औद्योगिक इकाईयों, फैक्ट्रियों, व्यापारिक प्रतिष्ठानो, दुकानों आदि में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है, ताकि संबंधित क्षेत्रों के मतदाता 22 नवंबर को पंचायत समिति व जिला परिषद तथा 25 नवंबर को पंच व सरपंच पद के चुनाव में अपना मतदान कर सकें। इन दिनों विधानसभा क्षेत्र होडल, हथीन व पलवल के किसी भी औद्योगिक ईकाई व प्रतिष्ठïान में कार्य करने वाले मतदान के पात्र व्यक्ति अपना वोट डालने के लिए अवकाश पर रह सकेंगे। इसके लिए संबंधित फर्म द्वारा कर्मी के वेतन से मतदान के दिनों की किसी भी तरह की कटौती नहीं की जाएगी।
जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए पोलिंग पार्टियों का किया गया रेन्डमाईजेशन
पलवल, 20 नवंबर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव-2022 के दृष्टिगत जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए जिला के सभी 06 खंडों में 22 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए फरीदाबाद मैट्रोपोलिटन विकास प्राधिकारी की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिता यादव (सामान्य पर्यवेक्षक), उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अजय कुमार व पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल, अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार की उपस्थिति में रविवार को लघु सचिवालय पलवल के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में पोलिंग पार्टियों का रेन्डमाईजेशन किया गया।
पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव-2022 के लिए पोलिंग पार्टियों का रेन्डमाईजेशन जिला सूचना एवं विज्ञान प्राद्योगिकी डी.पी. कुलश्रेष्ठï द्वारा करवाया गया। रेन्डमाईजेशन प्रक्रिया में कौन सी पार्टी किस बूथ पर मतदान के दौरान कार्यरत होगी, इसके क्रमांक निष्पक्ष तरीके से निर्धारित किए जाते हैं। इस अवसर पर एसडीएम पलवल एवं खंड पलवल की रिर्टनिंग अधिकारी शशि वंसुधरा, एसडीएम होडल एवं खंड होडल की रिर्टनिंग अधिकारी डा. चिनार, सीटीएम एवं बडौली खंड की रिर्टनिंग अधिकारी द्विजा, एसडीएम हथीन एव खंड हथीन के रिटर्निंग अधिकारी लक्ष्मीनारायण, जीएम रोडवेज पलवल एवं खंड पृथला के रिर्टनिंग अधिकारी नवनीत तथा तहसीलदार एवं खंड हसनपुर के रिर्टनिंग अधिकारी संजीव नागर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा, डीएसपी हैडक्वाटर अनिल कुमार, डीएसपी पलवल सतेन्द्र कुमार, संत कुमार, डीएसपी सिटी पलवल विजयपाल, डीएसपी हथीन रतनदीप सिंह बाली, डीएसपी होडल सज्जन सिंह तथा डीएसपी पुन्हाना शमशेर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: