फरीदाबाद, 30 अक्टूबर। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सिंह गुलिया ने बताया कि जिला प्रशासन और जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग फरीदाबाद के द्वारा 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम के तहत रन फॉर यूनिटी की शुरुआत सोमवार प्रातः 7:00 सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर से होगी। उन्होंने बताया कि रन फॉर यूनिटी को जिला उपायुक्त विक्रम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि यह रन फॉर यूनिटी मैराथन सेक्टर-12 खेल परिसर से शुरू होकर हेलीपैड ग्राउंड, एस्कॉर्ट रोड, सेक्टर 12- 15 डिवाइडिंग रोड से होते हुए वापस सेक्टर-12 खेल परिसर में संपन्न होगी।
सेक्टर-12 खेल परिसर में शुरू होगी 'रन फॉर यूनिटी मैराथन', DC ने दिखाई हरी झंडी
dc-vikram-yadaw-faridabad-haryana
Post A Comment:
0 comments: