फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने अवैध हथियार के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम ध्रुव उर्फ सन्नी है जो फरीदाबाद की भीकम कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को देसी कट्टे सहित सिटी थाना बल्लभगढ़ एरिया से काबू कर लिया। आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी करीब 4 महीने पहले अपने गांव कि एक शादी में गया था जहां से यह कट्टा वह किसी व्यक्ति से 4000 रुपए में खरीद कर लाया था जिसकी अभी जांच की जा रही है। आरोपी यह कट्टा अपने साथ अपने दोस्तों में रोब जमाने के लिए रखता था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: