पुलिस की मदद लेकर मौके पर छापा मारा गया तो मौके से कैस्ट्रोल के 900 एमएल के 1410, तीन लीटर के 630 खाली डिब्बा, 1404 ढक्कन, बार कोड स्कैनर 1250, कैस्ट्रोल एक्टिव स्टीकर 13,500, जीटीएक्स स्टीकर 50 सेट, पैंकिग टेप 10 रोल बरामद हुए। इसके अलावा टाटा कंपनी की 20 लीटर की 40 बाल्टी, थ्री डी स्टीकर आठ, बाल्टी के ढक्कन 56, सील लगाने वाली मशीन सहित अन्य सामान बरामद हुआ। शिकायत में कहा गया कि पलवल की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी विक्रम नकली फैक्ट्री लगाकर मुनाफा कमा रहा है।
आगे प्रभारी सीआईए ने बताया कि कंपनी अधिकारी की शिकायत पर शहर थाना में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच सीआईए मे तैनात जांच अधिकारी शहीद अहमद ने शुरू की तथा मामले में संलिप्त *आरोपी विक्रम पुत्र बलबीर निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पलवल को गत दिनांक 8 अक्टूबर 2022 को गिरफ्तार कर कुल 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपी को आज बाद रिमांड अवधि पेश अदालत किया गया जहां अदालत ने आरोपी को बंद कारागार के आदेश फरमाए। मामले में संलिप्त अन्य आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Post A Comment:
0 comments: