हरियाणा: 11 अक्टूबर 2022, सीआईए पलवल प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय पलवल राजेश दुग्गल आईपीएस द्वारा जिला पुलिस को वाहन चोरों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं,निर्देशों की पालना के तहत स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल कर्मवीर सिंह अपनी टीम के साथ गत दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को पडताल क्राईम पंचवटी चौक पलवल मोजूद था जहां उसे विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक गाड़ियां चोरी करके UP में बेचता है।
जो वह आज चोरी की गाड़ी क्रेटा बिना नम्बर प्लेट को लेकर हथीन मोड़ पलवल होता हुआ जेवर UP की तरफ जायेगा। सूचना के आधार पर तुरंत टीम द्वारा हथीन मोड़ नजदीक यादव गैस पलवल के पास नाका बंदी शुरू की गई जो थोड़ी देर में एक गाड़ी क्रेटा सफेद हथीन की तरफ से आती हुई दिखाई दी जो गाड़ी चालक सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर गाड़ी क्रेटा को वापिस मोड़ने लगा लेकिन पुलिस पार्टी ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को गाड़ी क्रेटा सहित काबू किया।
आरोपी की पहचान वाजिद पुत्र ईकबाल निवासी मरोखडा थाना हथीन जिला पलवल के रूप मे हुई।
आरोपी से गाड़ी क्रेटा बारे कागजात मांगने पर गाड़ी क्रेटा के कोई कागजात पेश नहीं कर सका। गाड़ी क्रेटा पर अंकित इंजन चेसिस नंबर के आधार पर साईबर शाखा पलवल से पता किया गया तो बरामद गाड़ी क्रेटा सफ़ेद रंग प्रशांत बिहार दिल्ली थाना प्रशांत बिहार दिल्ली ईलाका से चोरी होनी पाई गई। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित थाना दिल्ली को दी गई है। आरोपी को आज पेश अदालत किया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: