फरीदाबाद, 27 अक्तूबर। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 28 अक्तूबर को एनआईटी बस अड्डा जनता को समर्पित करेंगे। इस बस अड्डे के निर्माण कार्य पर लगभग 130 करोड़ रूपये की धनराशि की लागत आई है। यह बस स्टैण्ड अत्याधिक आधुनिक व सभी मूलभूत सुविधाओं से सुस्जित है। इस बस स्टैण्ड में 17 बस काऊंटर है, जहां से दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर, हरिद्वार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब प्रदेशों के यात्रियों को बस सुविधा उपलब्ध होगी।
इस बस स्टैंड में यात्रियों के बैठने के लिए वातानुकूलित गैलरी बनाई गई है। इसमें आराम दायक कुर्सियों का प्रावधान किया है। जहां यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक शौचालय, पीने के लिए आर.ओ. का शीतल जल, समान रखने के लिए क्लोक रूम तथा जलपान आदि सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेगी और संपूर्ण बस स्टैंड सी.सी.टी.वी. कैमरे की निगरानी में रहेगा। बस अड्डे के नीचे वाहनों की पार्किंग के लिए बेसमेंट में 1000 गाड़ियों को खड़ी करने की व्यवस्था की गई है।
Post A Comment:
0 comments: